तपोभूमि लालीवाव मठ में नानी बाई रो मायरो २२ से

( 15471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 16:07

तपोभूमि लालीवाव मठ में नानी बाई रो मायरो २२ से तपोभूमि लालीवाव मठ के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर प.पू. महामण्डलेष्वर श्री हरिओमदासजी महाराज के सानिध्य में प्रतिवर्श के भांति इस वर्श भी गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव बडे ही धूम-धाम से मनाया जाएगा ।
जिसमें सम्पूर्ण कार्यक्रम की श्रृंखला निम्न प्रकार है -
नानी बाई रो मायरो (कृष्णभक्त नरसी मेहता के जीवन चरित्र पर आधारित कथा)
२२ से २६ जुलाई प्रतिदिन - दोपहर १ से ५ बजे
एवं प्रतिदिन
रुद्राभिशेक प्रातः ७.३० से ११.३० बजे व
पार्थिव षिव पूजन सायं ५ से ६.३० बजे
कथा का वाचन महामण्डलेष्वर हरिओमदासजी महाराज की कृपापात्र षिश्या - साध्वी श्री जयमाला दीदी वैष्णव के मुखारविन्द से होगा ।
एवं २७ जुलाई को प्रातः ५ बजे से गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव ।
इस अवसर पर गुरुगादी पूजन-प्रातः ५ बजे से, महाप्रसादी भण्डारा-१० से १ बजे, गुरुदीक्षा-प्रातः ११ से १ बजे, महाआरती दोपहर १ बजे, भजन कीर्तन -सायं ५ बजे, जिसमें आप सभी धर्मप्रेमी सादर प्रार्थनीय है।
नोट - चन्द्रग्रहण सूतक के कारण २७ जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन दोपहर २ बजे सभी उत्सव सम्पूर्ण हो जायेगे एवं भगवान के पट बंद कर दिए जायेंगे । कृपया समय का विशेष ध्यान रखे । सायं - केवल कीर्तन किया जायेगा ।
तैयारियों को लेकर तपोभूमि लालीवाव मठ में सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.