आधुनिक ईवीएम मशीनों से होगा चुनाव

( 7000 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 15:07

हनुमानगढ़| इस बार एम-3 सीरीज की आधुनिक ईवीएम मशीनों से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव करवाए जाएंगे। इससे पहले एम-२ सीरीज की ईवीएम मशीनों से चुनाव करवाए जाते थे। कलेक्टर दिनेशचंद जैन ने बताया कि एम-3 सीरीज की ईवीएम मशीनें काफी अच्छी हैं। इनमें किसी प्रकार की त्रुटि आने पर डिस्प्ले हो जाती है। इसके अलावा कनेक्टीविटी की समस्या भी नहीं होगी। जैन ने बताया कि ईवीएम मशीनों का एम-3 मॉडल नवीनतम एवं अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें काफी सुधार किया गया है।
कलेक्टर जैन ने बताया कि भारत इलैक्ट्रोनिक्स से एम-3 सीरीज की 1846 बैलेट यूनिट और 1549 कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुई है। इनकी प्रथम स्तरीय जांच भारत इलैक्ट्रोनिक्स बेंगलुरू से आई 11 इंजीनियर्स की टीम कर रही है। मंगलवार तक 1710 बैलेट यूनिट व 510 कंट्रोल यूनिट की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.