स्क्रब टाइफस एवं स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अभियान

( 2647 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 15:07

चित्तौड़गढ़ | जिले में स्क्रब टाइफस एवं स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलेगा। बारिश के दौर के चलते चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सावचेत हो गया है। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव, उपचार व नियंत्रण के लिए अलर्ट हो गया है। सामान्यतः मौसमी बीमारियों की दृष्टि से वर्तमान समय में लार्वा का पनपना एवं मच्छरों के फैलाव की संभावना बनी रहती है। चिकित्सा अधिकारियों काे मुख्यालय पर ठहराव के लिए निर्देशित है। सीएमएचओ ने बताया कि किसी घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान व स्कूल आदि में कूलर, एकत्रित हुए पानी में मच्छर एवं लार्वा पाए गए तो नोटिस देंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.