तारसितो और कल्याण जोशी फड़ कला पर कार्यशाला करेंगे

( 2729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 14:07

भीलवाड़ा | दुनिया में प्रसिद्ध भीलवाड़ा की फड़ कला से प्रभावित होकर इटली के प्रसिद्ध आधुनिक चित्रकार 'तारसितो' फड़ कला पर नवीन प्रयोग करना चाहते है। ऐसे में फड़ कला के ख्यातनाम कलाकार कल्याण जोशी और इटली के चित्रकार तारसितो कार्यशाला का आयोजन करेंगे। तारसितो फड़ कला की लोक कथाओं और देश की प्रमुख झीलों पर चित्र बनाकर प्रयोग करना चाहते है। इसमें फड़ चित्रकार कल्याण जोशी एवं गोपाल जोशी की सहभागिता से 10 चित्रों का निर्माण किया जाएगा। इन चित्रों की प्रदर्शनी इटली के मिलान शहर की नेशनल आर्ट गैलेरी में दिसंबर 2018 में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके बाद यहीं प्रदर्शनी नई दिल्ली की हैबिटैट आर्ट गैलेरी में आयोजित होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.