सबसे ज्यादा टेक्सटाइल के लिए बिजली दरें राजस्थान में

( 5654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 14:07

भीलवाड़ा | विधानसभा चुनाव से पहले टेक्सटाइल इंडस्ट्री की समस्याओं पर फीडबैक और नई नीति के लिए सुझाव लेने आई सरकारी टीम के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कपड़ा उद्यमियों की बैठक हुई। उद्यमियों ने सुझाव देने के साथ टीम सदस्यों से कहा कि देश में सबसे ज्यादा उद्योगों की बिजली की दरें राजस्थान में हैं। जीएसटी के बाद उद्योगों की स्थिति खराब है। गुजरात, एमपी व महाराष्ट्र सरकार ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री के डवलपमेंट के नई नीति घोषित की है लेकिन राजस्थान कई मामलों में पीछे हैं। प्रदेश में भी नई वस्त्र नीति की जरूरत है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उद्योग बंद होने की नौबत भी आ सकती है। बैठक में मेवाड़ चैंबर के महासचिव आरके जैन, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, सचिव प्रेमस्वरूप गर्ग, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष केके जिंदल, जिला लघु उद्योग संघ से बीएम आगाल सहित अन्य उद्यमियों ने सुझाव दिए। संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.