बालोतरा समेत कई गांवों में मूसलाधार

( 3083 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 14:07

बाड़मेर | बीते चार दिन से जिले में मानसून सक्रिय है, लेकिन अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। शाम को बाड़मेर शहर में हल्की बूंदाबांदी और बालोतरा समेत कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे एक बारगी मौसम खुशगवार बन गया, वहीं तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले दो दिनों में पारा दो डिग्री गिरने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऊपरी हवाओं का चक्रवात कमजोर हो चुका है। इससे बारिश तो होगी, लेकिन अब अच्छी बारिश के लिए बाड़मेर को एक-दो दिन का इंतजार करना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.