हज यात्री ले जा सकेंगे 2 हजार के नोट

( 4170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 14:07

अजमेर | हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले आजमीन अपने साथ 2 हजार के नोट ले जा सकेंगे। यह स्पष्टीकरण केंद्रीय हज कमेटी ने उन अफवाहों के बाद जारी किया है जिसमें कहा जा रहा था कि 2 हजार के नोट सऊदी अरब में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। खादीमुल हुज्जाज हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मकसूद अहमद खान ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। इसकी प्रति अजमेर भी पहुंच गई है। डॉ. मकसूद अहमद खान ने यह स्पष्ट किया है कि सऊदी अरब के राज्य मक्का, हज तीर्थयात्रियों द्वारा 2,000 रुपए मूल्य के मुद्रा नोटों को ले जाने में कोई प्रतिबंध नहीं है। हज कमेटी ने भारतीय रिजर्व बैंक से परामर्श के बाद यह स्पष्टीकरण जारी किया है। हज पर जा रहे आजमीन इस बात से आशंकित थे कि 2 हजार का नोट बंद हो रहा है और सऊदी अरब सरकार भी लेगी या नहीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.