परीक्षा के लिए बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित

( 4887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 14:07

अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 5 अगस्त को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग को भी सूचना दी गई है।
बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 2 में दूरभाष 02982-220007 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.