भारत ने पहले दिन जीते चार पदक

( 5134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 12:07

नई दिल्ली । भारत के ग्रीको रोमन पहलवान साजन ने यहां जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के पहले दिन 77 किग्रावर्ग में पहला स्थान हासिल किया जिससे मेजबान देश ने चार पदक अपने नाम किए। भारत ने एक स्वर्ण के अलावा दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। आज उतरे पांच भारतीयों में से चार ने पदक प्राप्त किए जबकि मंजीत ने चोट के कारण हटने का फैसला किया। साजन ने भारत के लिए स्वर्ण पदक से खाता खोला जबकि विजय (55 किग्रा) और आर्यन पवार (130 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किए। कुमार सुनील ने 87 किग्रामें कांस्य पदक जीता। साजन ने ईरान के शयान हुसैन अफीफी को 3-0 से हराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पिछले साल उन्होंने जूनियर विश्व कप में कांसा जीता था। विजय को 55 किग्रावर्ग में ईरान के पूया मोहम्मद नासरपुर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़। वहीं आर्यन को 130 किग्रावर्ग के फाइनल में ईरान के अमीन मोहम्मदजमान मिरजाजादेह से 1-2 से हार मिली। 87 किग्रामें कुमार सुनील को जापान के तोयोमुरा हिरोतो से तकनीकी आधार पर हारकर कांस्य पदक मिला।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.