जुवेंटस ने जर्सी बेचकर वसूली रोनाल्डो के करार की आधी रकम

( 7861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 12:07

जुवेंटस ने जर्सी बेचकर वसूली रोनाल्डो के करार की आधी रकम रोम । पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नए क्लब जुवेंटस के लिए अभी तक मैदान पर कदम भी नहीं रखा है लेकिन उन्हें लेकर जुनून इस कदर छाया है कि इतालवी क्लब ने स्टार फुटबालर के नाम की जर्सी ‘‘सीआर-7’ बेचकर ही करार की आधी रकम वसूल कर ली है। रोनाल्डो ने रीयल मैड्रिड के साथ अपना पुराना नाता हाल में तोड़ते हुए जुवेंटस के साथ करार किया है। पुर्तगाली स्ट्राइकर ने तुरिन स्थित क्लब के साथ करीब 802 करोड़ रपए में करार किया है।33 वर्षीय रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी के इटली के क्लब से जुड़ने पर प्रशंसकों में भारी उत्साह है। जैसे ही जुवेंटस ने सीआर7 जर्सी अपनी वेबसाइट पर बेचने के लिए बिक्री शुरू एक ही दिन में करीब पांच लाख 20 हजार जर्सी बिक गई। वहीं क्लब के आधिकारिक प्रायोजक एडिडास ने अपने स्टोर के जरिए 20 हजार जर्सी बेचीं। इतालवी मीडिया के अनुसार रोनाल्डो की पांच लाख जर्सियों को ऑनलाइन खरीदा गया है जबकि पिछले वर्ष जुवेंटस ने अपनी टीम की कुल 850,000 जर्सी ही ऑनलाइन बेची थीं। जुवेंटस की असली जर्सी की कीमत 104 यूरो है जबकि इसकी नकल 45 यूरो में बाजार में मिल रही है। हालांकि लोग ऑनलाइन इसकी अधिकृत जर्सी खरीद रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.