जिला जेल में अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया

( 8984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 11:07

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुए बंदिगणों से रू-ब-रू

जिला जेल में अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं एक्शन प्लान की पालना में आज अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर जिला कारागृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ ने न्यायिक अधिकारिगण न्यायक्षेत्र प्रतापगढ के साथ जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला कारागृह में सांय ०५ः०० बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित बंदिजनों को राजा विक्रमादित्य से संबंधित अत्यन्त रोचक कहानी प्रस्तुत करते हुए तत्कालीन न्यायप्रणाली से अवगत कराया तथा साथ ही आज के युग में प्रचलित न्याय व्यवस्था की जानकारी सहज व सरल शब्दों में समझाई।
उक्त कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त, सुनिल कुमार पंचोली एन०डी०पी०एस० न्यायालय, श्रीमती आशा कुमारी शर्मा न्यायाधीश, श्रीमती रेखा राठौड न्यायाधीश एम०ए०सी०टी० न्यायालय, विरेन्द्र कुमार मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विक्रम सांखला पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हेमराज मीणा अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश प्रतापगढ, एवं कृष्ण कुमार अहारी सिविल न्यायाधीश उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर जिला कारागृह परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आहूत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उप अधीक्षक जिला कारागृह पारस जांगीड के निर्देशन में जिला कारागृह स्टॉफ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.