हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी’ अभियान

( 10687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 18 10:07

डेंगू रोकथाम के लिए 66 हजार से अधिक घरों का किया सर्वे

कोटा । जिले में मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, स्वाइन फ्लू एंव स्क्रब टाइफस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू किए गए तीन दिवसीय ’हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत पहले दिन सोमवार को चिकित्सा विभाग की 967 टीमों नेें 66 हजार 654 घरों का सर्वे कर एन्टी लार्वा एक्टीविटी की तथा लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय व तरीके बताकर जागरूक किया। सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया ने बताया कि सर्वे के दौरान टीमों ने घरों में जाकर 63051 पानी की टंकियों व 57303 कूलरों को चैक कर 26640 टंकियों व 24015 कूलरों को मौके पर ही खाली कर सुखवाया। वहीं, 12242 जगहो पर टेमीफास दवा भी डाली गई। इसके अलावा घरों में मिलें पानी के अन्य 35552 स्रोतों को चेक कर 13819 को खाली करवाया गया एवं लार्वा नाषक दवा डाली गई। सर्वे के दौरान टीमों ने जल भराव वाले 4110 स्थानों, भूखण्डों व गढ्डों में एमएलओ डाला। इस दौरान लोगांे को डेंगू से बचाव-उपचार संबधी जागरूकता के 67832 पम्पलेट बांटे गए। फोटो 5 - एंटी लार्वा एक्टीविटी करते हुए टीमें। डंेगू रोकथाम को लेकर सांसद ओम बिरला और विधायक संदीप शर्मा ने ली बैठक शहर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सोमवार को सुबह सर्किट हाउस में सांसद ओम बिरला व कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने चिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू रोकथाम संबधी तैयारियों की समीक्षा की और आवष्यक दिषा निर्देष दिए। बैठक में शहर के कई पार्षद भी मौजूद थे। बैठक में सांसद ओम बिरला ने पार्षदों को कूलरों में डालने के लिए लार्वा रोधी बार्सिलो टेबलेट एवं इनडोर मच्छर रोधी स्प्रे के लिए डेल्टा मैफ्रिन निःषुल्क उपलब्ध करवाने का आष्वासन दिया। सांसद बिरला माह के अंत में पुनः समीक्षा बैठक लेगें। बैठक में सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया व डीपीएम नरेद्र वर्मा भी मौजूद थे। फोटो - सर्किट हाउस में बैठक लेते हुए सांसद व विधायक।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.