इस वर्ष रौपे जायेंगे 9 लाख से अधिक पौधे

( 3566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 18 10:07

अधिकारी पौधारोपण कर देखभाल की समुचित व्यवस्था करें- जिला कलक्टर

कोटा । कोटा को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों की भागीदारी से जिले भर में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाये जायेंगे। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने विभागवार लक्ष्य तय करते हुये सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुये पौधारोपण के साथ उनकी समुचित देखभाल के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बढते पर्यावरण प्रदुषण को रोकने के लिए पौधे लगाना महती आवश्यकता है। विभाग दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना बनाकर कोटा को ग्रीन सिटी बनाने में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकाय किसी एक स्थान को चिन्हित कर उसमें सघन पौधारोपण करें, मुख्य मार्गो के दोनो तरफ लगाये जाने वाले पौधें ट्रीगार्ड के साथ लगाये जाये। उन्होंने आवासीय क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए आमजन को भी प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सडक मार्गो के दोनो तरफ मनरेगा के तहत कार्य योजना बनाकर पौधारोपण के साथ देखभाल की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने सभी राजकीय संस्थानों, विद्यालयों, आवासीय क्षेत्रों में भी पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने के लिए अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने एवं किसानों को खेतों की मेडो पर पौधे लगाने के लिए जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं नगर विकास न्यास निजी संस्थाओं के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गों पर छायादार एवं बडे पौधे लगवा कर उनकी देखरेख के लिए पुख्ता व्यवस्था करें। सहायक वन सरंक्षक जयसिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा 5 लाख पौधे विभिन्न नर्सरियों में तैयार किये गये हैं। जिनकी दरें प्रजाति एवं उम्रवार अलग अलग रखी गई है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जाने वाले पौधे राजकीय विभागों एवं वन महोत्सव के लिये लगाये जाने वाले पौधों की दर एक रू. प्रति पौधे रखी गई है। ये लगेंगे पौधे- जिला कलक्टर ने विभागवार वन महोत्सव के तहत पौधा लगाने का लक्ष्य देते हुए अधिकारियों को शीघ्र पौधारोपण की कार्य योजना को मूर्तरूप देने के निर्देश दिये। बैठक में विभागवार जानकारी दी गई जिसमें वन विभाग द्वारा 6 लाख 12 हजार, वन विभाग मुकन्दरा हिल्स द्वारा 1 लाख 5 हजार, नगर निगम द्वारा 5500 बर्ड पौधे ट्रीगार्ड युक्त एवं 80 हजार संस्थाओं के सहयोग से, नगर विकास न्यास द्वारा 10 हजार 600 बडे पौधे ट्रीगार्ड युक्त, पुलिस विभाग ग्रामीण द्वारा 3 हजार, जिला परिषद द्वारा 8 हजार, मनरेगा में 41 हजार, एमजेएसए में 27 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग एक हजार, उद्योग विभाग 5 हजार, शिक्षा विभाग 16 हजार, एनएचआई 4 हजार, महिला बाल विकास विभाग 6 हजार, जलदाय विभाग 1300 कृषि उपज मंडी 1 हजार पौधे लगावायेगें। सम्पर्क पोर्टल के दर्ज परिवादों का समय पर निराकरण करें- जिला कलक्टर कोटा 16 जुलाई। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि सभी विभाग राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर समय पर निराकरण करें। जिससे आमलोगों को त्वरित लाथ मिल सके। जिला कलक्टर सोमवार को टैगोर सभागार में राजस्थान समपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभागवार दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर एक माह से अधिक समय से निराकरण से शेष प्रकरणों में अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल की सभी अधिकारी प्रति सप्ताह विभागीय स्तर पर भी समीक्षा करें एवं परिवादी को त्वरित रूप से राहत प्रदान करें। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती सुनिता डागा ने सम्पर्क पोर्टल के परिवादों की विस्तार से जानकारी देते हुए स्थानीय स्तर पर निराकरण करने एवं योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक कलक्टर दुर्गाशंकर मीणा, उपायुक्त नगर निगम राजेश डागा, उपसचिव नगर विकास न्यास श्रीमती कृष्णा शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत जेआर मीणा, सीएमएचओ डॉ आरके लवानियां सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एंटीलार्वा गतिविधि के तहत घर-घर हुआ सर्वे लार्वा पाये जाने पर 500-500 रू. का लगाया जुर्माना कोटा 16 जुलाई। जिला कलक्टर के निर्देश पर एंटीलार्वा गतिविधि के तहत नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग के दल द्वारा सोमवार को घर-घर जाकर कूलर खाली करवाये गये एवं लार्वा पाये जाने पर 2 घरों मंे जुर्माना लगाया गया। उपायुक्त नगर निगम राजेश डागा ने बताया कि सेक्टर 14 में स्वास्थ्य निरीक्षक राधाकिशन के नेतृत्व में दल गठित कर सभी घरों में जाकर कूलरों एवं घरों में जमा पानी को साफ करवाया गया। दल द्वारा लोगों को कूलरों को खाली रखकर प्रत्येक रविवार सूखा दिवस मनाकर टंकियों एवं पानी भरने के काम आने वाले बर्तनों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि दल में चिकित्सा विभाग से गोविंद नगर डिस्पेंसरी के गिरीश ने मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को प्रेरित कर मलेरिया, डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान प्रेमनगर तृतीय में पूरणमल पुत्र रूपचंद एवं अशोक पुत्र रतनलाल के घरों में कूलरों में लार्वा पाया जाने पर राजस्थान नगर पालिका लेखा नियम के तहत 500-500 की रसीद काटकर जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम लगातार सभी सेक्टरों में भ्रमण करेगी तथा लोगांे को कूलर व पानी भराव वाले स्थानों की सफाई करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान किसी भी घर, संस्थान परिसर में लगे हुये कूलरों में लार्वा पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कूलरों से पानी खाली कर घरों में काम लिये जाने वाले पानी स्त्रौतो, टंकियों की नियमित सफाई करें जिससे लार्वा नहीं पनप सके। मतदाता सूची अद्यतन को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित मतदाता सूची अद्यतन मंे राजनैतिक दल सक्रिय सहयोग प्रदान करें-जिला निर्वाचन अधिकारी कोटा 16 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची अद्यतन का कार्य मंे कोई भी पात्र मतदाता नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे राजनैतिक दल इसमें सक्रिय सहयोग प्रदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर आयोजित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की यदि अभी भी पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचन नामावली में जुडने से वंचित रहे गये हैं तो ऐसे लोगों को निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने हेतु व्यक्तिशः रूचि लेकर बीएलओं से संपर्क कराये ताकि वे लोग की लोकतात्रिंक प्रणाली में अपना वोट देकर मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में भारत निर्वाचन आयोग की टीम सदस्यों के साथ दौरा कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार ईवीएम पर राजनैतिक दल के चुनाव चिन्ह के साथ साथ उम्मीदवार का फोटो भी प्रदर्शित होगा। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले समय में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रो पर आवश्यक तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों का नाम जुडवाने के साथ स्थानान्तरण हो चुके मतदाताओं का नाम प्रथक करने, नाम एवं विधानसभा क्षेत्रवार स्थान की शुद्वीकरण का कार्य बीएलओ द्वारा किया जायेगा इसमें राजनैतिक दल बूथवार नियुक्त बीएलए को सक्रियता से भागीदारी के लिए प्रेरित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा शहर के प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह भानावत, इण्डियन नेशनल कांग्रेस शहर से अनिल जैन, काग्रेस देहात से रईस खान, कम्प्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्कवादी) दुलीचंद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रामावतार जोशी सहित बसपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। त्रैमासिक बैठक 1 अगस्त को कोटा 16 जुलाई। जिला स्तरीय स्थानीय निधी अंकेक्षण समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर एवं समिति अध्यक्ष गौरव गोयल की अध्यक्षता में 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट के टैगोर सभागार में आयोजित की जाएगाी। संभाग की 13 निकायों में सफाई कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र कोटा 16 जुलाई। सफाई कर्मचारी भर्ती 2018 के अन्तर्गत घोषित परिणाम अनुसार कोटा संभाग की 20 में से नगर निगम कोटा के अतिरिक्त 13 नगरीय निकायों में शनिवार एवं रविवार को कुल चयनित आवेदकों 867 में से 610 आवेदकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। स्थानीय निकाय विभाग कोटा उपनिदेशक श्रीमती भावना राघव गुर्जन ने बताया कि कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमण्डी में कुल चयनित अभ्यार्थी 24 में से 21 को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि बारां जिले की 4 निकायों में कुल चयनित अभ्यर्थी 175 में से 122 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। नगर परिषद बारां में नियुक्ति पत्र विधायक रामपाल मेघवाल, नगर पालिका मांगरोल में नियुक्ति पत्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के नारायण जी डागोरिया की उपस्थिति में वितरित किये गयेे। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत बून्दी जिले में कुल चयनित अभ्यार्थि 332 में से 155 को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। बून्दी जिले की नगर पालिका के0पाटन, कापरेन, इन्द्रगढ की नगर पालिका में अध्यक्ष एवं नगर पालिका लाखेरी में चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा की उपस्थिति में वितरण किये गये। झालावाड जिले में कुल 350 में से 312 नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। नगर परिषद झालावाड एवं नगर पालिका झालरापाटन में जन अभाव अभियोग समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार एवं नगर पालिका भवानीमंडी में विधायक रामचन्द्र सुनारिवाल, नगर पालिका पिडावा में अध्यक्ष एवं नगर पालिका अकलेरा में विधायक कंवर लाल मीणा की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण किये गयें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.