श्री मेहता द्वारा फिलाडेल्फिया में प्रबंधन कौशल कार्यशाला

( 4013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 18 09:07

श्री मेहता द्वारा फिलाडेल्फिया में प्रबंधन कौशल कार्यशाला उदयपुर। बडीसादडी निवासी जे. के. पेपर लिमिटेड के प्रेसीडेंट ए. एस. मेहता ने 28 मई से 29 जून तक अमेरिका में पेन्सिलगेरिया यूनिवर्सिटी फिलाडेल्फिया में आयोजित प्रबंधन कौशल कार्यशाला में भाग लिया। यह विश्व विख्यात वार्टन बिजनेस स्कूल द्वारा पांच सप्ताह का कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम में 19 देशों के 46 विभिन्न उद्योगों के नामचीन प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान ख्यातिप्राप्त प्राध्यापकों तथा अनुभव निष्णात व्यक्तियों द्वारा विभिन्न विषयों पर अनुसंधान आधारित प्रबंधन की अधुनातन विधाओं तथा विश्व में हो रही प्रबंधन पटुता विषयक जानकारी साझा की गई। इसमें सम्मिलित सभी 46 प्रतिभागियों ने भी अपने प्रबंधकीय अनुभव कौशल द्वारा विश्व में हो रहे अधुनातन उद्योगों के बारे में वैचारिक मंथन किया। समापन समारोह में मेहता की 35 वर्षीय दीर्घकालीन कौशलजनित अनुपम उपलब्धियों के कारण डीन ऑफ वार्टन एक्जीक्यूटीव एज्यूकेशन माइकल उसीम ने एक्सीलेंस उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.