’ निकाली आम की गुठली पेट से‘

( 4912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 18 09:07

गीतांजली हॉस्पिटल में एण्डोस्कोपी द्वारा सफल इलाज

’ निकाली आम की गुठली पेट से‘ उदयपुर| गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने १९ वर्षिय युवक के पेट से आम की गुठली को एण्डोस्कोपी से बाहर निकाल स्वस्थ किया। मात्र १५ मिनट के ओपीडी प्रोसीजर से ही युवक को आराम मिल गया और उसे ओपन सर्जरी की जरुरत नहीं पडी। डॉ गुप्ता ने एण्डोस्कोपी प्रक्रिया की मदद से गोल एवं चिकनी गुठली को पकड कर बाहर निकाल लिया। इस प्रक्रिया द्वारा इलाज सरल भी रहा और रोगी को जल्दी आराम मिल गया। सामान्यतः सिक्का, सेल/बैट्री, वृद्ध द्वारा डेंचर्स निगल जाने के मामले सामने आए है, परंतु आम के साथ गुठली निगल जाने वाला यह पहला मामला है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि आमतौर पर बाहरी पदार्थ को बाहर निकालना बहुत मुश्किल होता है। यदि ऐसा कोई पदार्थ भोजन नली में अटक जाए तो बिना देर किए चिकित्सकीय परामर्श लेनी चाहिए क्योंकि इससे भोजन नली कभी-भी फट सकती है। और अगर काफी दिनों तक यह पदार्थ पेट में रह जाते है तो उसमें घाव कर सकते है। साथ ही अब तक इन पदार्थों को बाहर निकालने के लिए ओपन सर्जरी की जाती थी, पर अब एण्डोस्कोपी प्रक्रिया द्वारा इलाज संभव है।
रोगी विक्रम वैष्णव (उम्र १९ वर्ष) पिछले ७ दिनों से पेट में दर्द एवं उल्टी की शिकायत के साथ गीतांजली हॉस्पिटल आया था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.