कांग्रेस के दरवाजे जोगी के लिए बंद

( 5076 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 16:07

 कांग्रेस के दरवाजे जोगी के लिए बंद नई दिल्ली । कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के फिर से कांग्रेस के साथ आने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जोगी के लिए पार्टी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक समय उनके भरोसेमंद अधिकारी रहे पुनिया ने यह भी दावा किया कि जोगी और बसपा के बीच कोई गठबंधन नहीं हो रहा है, बल्कि यह अफवाह फैलाई गई है क्योंकि जोगी एवं भाजपा अफवाह फैलाने में मास्टर हैं। पुनिया ने बातचीत में कहा, झीरम घाटी नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ का हमारा पूरा शीर्ष नेतृत्व चला गया। इस मामले में जोगी पर अंगुली उठी और यह बात सार्वजनिक पटल पर है। इसलिए उनको माफ नहीं किया जा सकता। उनके लिए कांग्रेस के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं।पुनिया का यह बयान इस मायने में महत्वपूर्ण है कि हाल के समय में सियासी गलियारों और मीडिया के एक हिस्से में यह र्चचा रही है कि चुनाव से पहले कांग्रेस जोगी को साथ ले सकती है ताकि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी मतों का बंटवारा नहीं हो। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी ने बसपा के साथ गठबंधन की पैरवी करते हुए कहा है कि मायावती की पार्टी के साथ आने से राज्य में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो जाएगी तथा तालमेल के लिए उचित स्तर पर बातचीत जरूर होगी।दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से जुड़े वरिष्ठ नेताओं की बैठक की थी जिसमें इन तीनों राज्यों में बसपा के साथ तालमेल की बात उठी थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.