तैयार रहें युवा ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ के लिए : सत्यपाल

( 11419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 16:07

तैयार रहें युवा ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ के लिए  : सत्यपाल जोहान्सबर्ग । केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह का कहना है कि युवा पीढ़ी को ‘‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए, जब विश्व में रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और 3 डी ¨पट्रिंग का वर्चस्व होगा। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास के मामले में भारत इसलिए पिछड़ गया है, क्योंकि स्वतंत्रता के बाद भी देश अंग्रेजों द्वारा लाई गई शिक्षा पण्राली पर चल रहा है। ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर एचआरडी राज्य मंत्री ने अपने समकक्षों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कई मौजूदा पारंपरिक नौकरियां निर्थक हो जाएंगी या भर्ती के लिए उनकी अलग योग्यता की मांग होगी। तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत बताते हुए सिंह ने कहा, ‘‘पिछले तीन या चार वर्ष में हमने भारत में बेहद अच्छा किया है और अब हम चौथी औद्योगिक क्रांति का इंतजार कर रहे हैं, जब विश्व में रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और 3 डी ¨पट्रिंग का वर्चस्व होगा।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.