पनपने नहीं देंगे भारत के खिलाफ आतंकवाद

( 3859 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 15:07

द ढाका । आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति दर्शाते हुए बांग्लादेश ने रविवार को भारत को आास्त किया कि वह उसके विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों को पनपने में अपने यहां की एक इंच जमीन का भी दुरुपयोग नहीं होने देगा।भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में आए नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए बांग्लादेश के गृहमंत्री असादुज्जमान खान कमाल ने रविवार को यह बात कही। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल में नौ सदस्य थे और छठी गृह मंत्री स्तरीय इस बातचीत में दोनों पक्षों ने सुरक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने में बांग्लादेश ने जो भी सहयोग मांगा है, वह भारत ने मुहैया कराया है और अब वे हमारे साथ जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि हम इन दोनों समस्याओं से निपट सके। दोनों नेताओं ने इस बैठक में सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहयोग करने जैसे विषयों पर बातचीत की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.