सिंधु का सपना ओकुहारा ने फिर तोड़ा

( 4409 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 15:07

बैंकाक । ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन बैड¨मटन टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा से सीधे गेम में हार गई जिससे उनका इस साल पहले खिताब का इंतजार बढ़ गया। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु पूरे मुकाबले में लय हासिल करने के लिए जूझती रही। ओकुहारा ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और आखिर में 50 मिनट में 21-15, 21-18 से जीत दर्ज की। यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि वह खिताबी मुकाबला जीतने में नाकाम रही। इससे पहले यह भारतीय खिलाड़ी इंडिया ओपन और कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हार गई थी। इस टूर्नामेंट से पहले वह मलयेशिया और इंडोनेशिया ओपन में क्रमश : सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। विश्व में तीसरे नंबर की सिंधु ने विश्व में आठवें नंबर की ओकुहारा के खिलाफ कुछ अवसरों पर ही अपने सर्वश्रेष्ठ खेल की झलक दिखायी। दूसरी तरफ जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम के शुरुआती क्षणों को छोड़कर मैच पर नियंतण्रबनाए रखा। ओकुहारा ने मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही पहले गेम में 6-2 से बढ़त बना दी। सिंधु ने इसके बाद कुछ आक्रामक क्रास कोर्ट शाट मारे और अंतर 15-17 से कम कर दिया। इसके बाद ओकुहारा ने हालांकि नेट पर आक्रामक खेल दिखाया और सिंधु को गलतियां करने के लिए मजबूर किया। जापानी खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.