विश्व सर्प दिवस पर सोसायटी द्वारा किया गया वन विभाग की रेस्क्यु टीम का सम्मान

( 13896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 14:07

विश्व सर्प दिवस पर सोसायटी द्वारा किया गया वन विभाग की रेस्क्यु टीम का सम्मान आज विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य में वाइल्ड ऐनीमल रेस्क्यु सोसायटी द्वारा वन विभाग की रेस्क्यु टीम का और वन्यजीव संरक्षण पर्यावरण के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो ३५ व्यक्तियों का देवाली स्थित राणा जी रेस्टोरेंट में कार्यक्रम के अन्तर्गत स्मृतिचिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी संस्थापक श्री पदम सिंह राठौड द्वारा किया गया और संचालक सोसायटी ट्रस्टी श्री तूषार जी मेहता द्वारा किया गया और वन विभाग की रेस्क्यु टीम सतनामसिंह, लाल सिंह जी, रामसिंह जी और मांगीलाल जी को सोसायटी के स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इनके द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण हेतु सराहनिय कार्य विगत कई वर्शों से किये जा रहे हैं।
सोसायटी के मुख्य संरक्षक अशोक जैन द्वारा बताया गया कि किस तरह से सोसायटी सांपों और अन्य जीवों के संरक्षण हेतु कार्य कर रही हैं और पिछले कई वर्षों से शहर ओर गांव के स्थानीय स्कुलों और सस्ंथाओं में सांपों के संरक्षण की जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिससे बच्चों व शिक्षकों और अभीभवकों में इनके प्रति जाग्रती पैदा हो रही हैं और संरक्षण कार्यो को बढावा मिल रहा है। इस कारण अब आमजन आज वन्यजीवों को नहीं मार रहे हैं। वहीं आज सपेरे और मदारियों ने सांपों को पकडना बंद कर दिया हैं हमारी सोसायटी के कार्यकर्ता दिन रात सांपों को बचाने में लगे हुए हैं। सांपों को पकड कर दुर वन्य क्षैत्रों में वनविभाग के कर्मचारियों के सामने छोड दिया जाता हैं। आज उदयपुर, राजसंमद, डुंगरपुर, सागवाडा, पाली जिले में हमारी रेस्क्यु सोसायटी अपनी सेंवायें दे रही हैं।
इस कार्यक्रम में सुरेश सोलंकी, रियाज खान, पंकज जैन, हीतेश जयसवाल, प्रशांत जैन, गुंजन पंचोली, अरवीन्द सिंह, महेन्द्र, प्रवीण सिंह, बबलु वैश्णव, पिंटु गर्ग, हर्शवर्धन, शोभना जैन, सरोज राठौड, संतोष राठौड, सदभ खान, शारदा रजक तथा सोसायटी के कई कार्यकर्ता मोजुद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.