फीफा फीवर में रंगा इंदिरा गांधी स्टेडियम

( 10475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 14:07

एक हजार से अधिक फुटबॉल प्रेमियों ने देखा सजीव प्रसारण

फीफा फीवर में रंगा इंदिरा गांधी स्टेडियम रूस में फुटबॉल के महाकुंभ का फीवर चित्तौडगढ के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर बढ चढ कर नजर आया, फीफा वर्ल्ड कप में विजेता टीम की जीत का जष्न पटाखों और ढोल नगाडों के साथ यहां भी मना। लगभग एक हजार से अधिक फुटबॉल प्रेमी, फ्रांस और क्रोएषिया के समर्थन में बंटे दर्षक, हर किक और गोल के साथ उनका जोष और जुनून, कुछ एसा नजारा था चितौडगढ के इंदिरा गांधी स्टेडियम का जहां रविवार रात हिन्दुस्तान जिंक की ओर से फीफा वर्ल्ड कप को देखने के लिए २० गुना बारह की बडी स्क्रीन पर मैच का सजीव प्रसारण किया गया। बरसात की बौछारें भी फुटबॉल प्रेमियों के जोष और उमंग को कम नहीं कर सकी।
हिन्दुस्तान जंक द्वारा संभवतया राजस्थान में यह पहला प्रयास है जहां एक साथ एक जगह पर बैठ कर फुटबॉल प्रेमियों ने वर्ल्डकप का भरपूर आनंद लिया हो। स्टेडियम में षाम ५ बजे से ही फुटबॉल प्रेमियों के आने का सिलसिला षुरू हो गया था जिनके लिए फ्रांस और क्रोषिया के समर्थन में फेस पेंटिंग के कलाकार मौजूद थे, ४०० से ज्यादा बच्चों और फुटबॉल प्रेमियों ने अपने चेहरों पर फेस पेंटिंग बनवायी वहीं कुछ फुटबॉल प्रेमी अपनी हेयर स्टाइल से फीफा के रंग में नजर आए। बच्चें, युवा, फुटबॉल कोच और इस खेल के चाहने वाले इस तरह उत्साहित थे कि फ्रांस के किलियन एमबापे, पॉल पोग्बा और क्रोएषिया के लुका मोदि्रच को सात समंदर पार बैठकर उनके जोष को दुगुना करते नजर आए।
पॉप सिंगर नीकी जेम की धुन पर रषियां के ऑफिषियल गीत लीव इट अप हो या फीफा के वर्ल्ड कप के दौरान बजे दूसरे गीत सभी सजीव प्रसारण के इस कार्यक्रम में फुटबॉल प्रेमियों को लुभा रहे थे तो वहीं पंजाबी धुन बजाते ढोल भी जोष को दूगुना करने में पिछे नहीं थे। बच्चों के हाथों में रिबन, हुटिंग के लिए पुपाडी और मैदान पर घूम रहें मोटू पतलू के कार्टून भी इस आकर्शण के हिस्सा थे।
विजेता टीम की जीत का जष्न सभी खिलाडियों ने मिलकर पटाखों और ढोल नगाडों के साथ नाचने झूमने और एकदूसरें चीयरअप कर के मनाया।
फुटबॉल फीवर के इस मिनी कुंभ में हिन्दुस्तान जिंक फुटबॉल अकादमी से विगत एक वर्श से फुटबॉल का प्रषिक्षण ले रहें ४०० ग्रामीण प्रतिभावान बच्चें, षहर और जिले भर से आए फुटबॉल प्रेमी और फुटबॉल क्लब मौजुद थे। मैच का लुत्फ उठाने के लिए उपखण्ड अधिकारी सुरेष खटीक, हर्शवधन सिंह रूद, सुधीर जैन, रघु षर्मा, गौरव त्यागी, हिन्दुस्तान जिंक के लोकेषन हेड विनोद वाघ, मानस त्यागी, मनोहर गुप्ता, रवीष षर्मा भी पुरे मैच में उपस्थित रहे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.