नारायण सेवा में संत समागम का आयोजन

( 7696 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 12:07

 नारायण सेवा में संत समागम का आयोजन उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में लियो का गुडा (बडी) सेवा महातीर्थ में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संत समागम का आयोजित किया गया। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव‘ ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से आए संत-महात्मा कथाकार एव कथा वाचिकाओं ने भाग लिया।सभी संत धर्म, दर्शन, मानव सेवा एवं श्रीमद् भागवत व पुराण कथाओं के व्यापक प्रचार -प्र्रसार परस्पर विचार विमर्श कर विभिन्न इलेक्ट्रोनिक चैनलों से समय - समय पर प्रसारित आघ्यात्मिक कार्यक्रमों एवं कथाओं के माध्यम से उनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विचार किया ताकि शुद्ध- बुद्ध और सुखी समाज की रचना में योगदान दिया जा सके। कार्यक्रम प्रभारी निदेशक देवेन्द्र जी चौबीसा ने बताया कि समागम में पधारे हुए विशिष्ट अतिथि में श्री ब्रजेश कृष्ण जी महाराज(वृंदावन), श्री कृष्ण किंकर जी महाराज(वृंदावन),श्री विनोद चतुर्वेदी जी महाराज(झांसी), श्री कैलाश चन्द्र जी महाराज(जोधपुर), श्री देवेन्द्र भार्गव जी महाराज, साध्वी पूजा जोसी(कोलकत्ता) व राधा किशोरी (वृंदावन) आदि उपस्थित थे।उन्होने कहा कि एक ही छत के नीचे पधारे हुए सभी संत-महात्मा कथाकार एव कथा वाचिकाओं का मिलना यह हमारे लिए गर्व की बात है। वही संतो ने कहा कि जो दृश्य यहां इस महातीर्थ में देखने को मिला है वह शायद कई और नहीं देखने को मिलेगा।हमें किसी भी चीज का अभिमान न करके हमेशा सेवा करते रहना चाहिए तथा सेवा के भाव मन में हमेशा रहने चाहिए। समागम का शुभारंभ जन्मजात पोलियोग्रस्त बच्चों के विशेष चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के साथ हुआ। साधकों एवं देश के विभिन्न भागों से निशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए आए दिव्यांग व उनके परिजन के साथ भी चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक - ट्रस्टी देवेन्द्र चौबीसा ने पगडी, उपर्णा ओढाकर व माल्यार्पण कर सभी का भव्य स्वागत - सम्मान किया गया । कार्यक्रम में संस्थान के साधक कैलाश सालवी, विनोद चौबीसा, महिम जैन, प्रफुल व्यास, आदित्य चबीसा आदि साधक - साधिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.