फीफा विश्व कप फुटबॉल के जोश को महसूस कीजिए हिंदुस्तान जिंक के साथ

( 5651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 11:07

इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 400 ग्रामीण खिलाड़ियों के साथ फाइनल का सजीव प्रसारण

फीफा वर्ल्डकप 2018 के फाइनल में भले ही सांसे फ्रांस और क्रोशिया सहित विश्व भर में फुटबॉल प्रेमियों की अटकेगी लेकिन उस रोमांच का लाइव लुत्फ चित्तोड़गढ़ के खेल प्रेमी ले सकेंगे। हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा यह आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा जहां इस रोमांचक मैच का प्रसारण लाइव 20 गुना 10 के स्क्रीन पर होगा। फुटबॉल एवं खेल प्रेमियों के जोश को देखते हुए संभवतया राजस्थान में यह पहला प्रयास होगा जहां एक साथ सभी मिलकर फुटबॉल के खेल के जोश को मेहसूस करेंगे।
खेल प्रेमियों के लिए हिंदुस्तान जिंक की और से आरामदायक बेठ कर इस खेल का लुत्फ उठाने की व्यवस्था की गई हैं ।
खेल में जिले भर की 400 ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाएं भी साथ होगी जो विगत लगभग एक वर्ष से हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण कैम्प में भाग ले कर अपनी प्रतिभा को निखार रही है। इस सजीव प्रसारण हेतु सभी फाइटबाल क्लब सहित खेल प्रेमियोँ ने उत्सुकता जताई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.