फैकल्टी डेवलॅपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ

( 7447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 11:07

फैकल्टी डेवलॅपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर फैकल्टी डेवलॅपमेंट प्रोग्राम फॉर स्टूडेंट इंडक्शन का समापन हुआ । तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विभिन्न तकनिकी संस्थानों से 80 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया गया की तकनिकी शिक्षा के साथ -साथ मानवीय मूल्यों की आवश्यकता हैं, जिससे विद्यार्थी इंजीनियर के साथ - साथ एक जिम्मेदार नागरिक बन सके । कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अजय जैन ने संबोधित करते हुए कहा की मानव मूल्य सार्वभौम्य हैं जो की समय और स्थान के साथ अपरिवर्तिनीय हैं । बालक जन्म से ही न्याय का याचक , जिज्ञासु एवं सत्य वक्ता होता हैं । तकनिकी शिक्षा के माध्यम से वह अपनी व परिवार की आवश्यकताओं को प्रकृति की आवर्तनशीलता को बनाए रखते हुए पूरा करने का हुनर सीखता हैं ।प्रत्येक शिक्षक का यह दायित्व हैं की मानवीय मूल्यों की शिक्षा से उसको परिवार एवं समाज में न्याय करने योग्य बनाना, जिससे की विद्यार्थी स्वयं के साथ परिवार ,समाज एवं प्रकृति के साथ तालमेल पूर्वक जी सके । कार्यशाला के समापन पर सिविल संकाय प्रमुख केतकी मूंदड़ा ने आभार प्रकट किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.