पहली बार रेडिएशन टेक्नोलोजी लिखी गई पुस्तक का विमोचन

( 7584 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 10:07

के डी अब्बासी

पहली बार  रेडिएशन टेक्नोलोजी लिखी गई पुस्तक  का विमोचन कोटा जूलाई। राजस्थान में पहली बार रेडिएशन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन लेखक के साथी रेडियोग्राफरों ने किया । कॉलेज हॉस्पिटल कोटा में कार्यरत रेडियोग्राफर वकी अहमद इस पुस्तक के लेखक है उन्होंने बताया कि जे बी डी पब्लिकेशन जयपुर द्वारा प्रकाशित ये राजस्थान की पहली ऐसी किताब है जिसे किसी रेडियोग्राफर ने लिखा है अहमद ने कहा कि उन्होंने लगभग दो वर्षों की अथक मेहनत के बाद इस किताब को लिखा है गौरतलब है कि अहमद पिछले कई वर्षों से रेडिएशन से होने वाले खतरों और बचाव के तरीको पर लोगो मे जागरूकता फैला रहे है अहमद ने बताया कि रेडियोग्राफर गंभीर हानिकारक रेडिएशन फील्ड में रहते हुए मरीज़ों की सेवा करते है इसलिए उनकी निगाह में ये किसी नायक से कम नही है अतः उनकी मंशानुसार उन्होंने अपनी किताब का विमोचन भी रेडियोग्राफर साथियो से ही कराया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेडियोग्राफर सोसायटी के संरक्षक उजागर सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सलाहकार सुरेश मीना एवम उपाध्यक्ष मुकेश सामरिया रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा जिले के जिला अध्यक्ष लालचन्द ने की । एवम इस अवसर पर महासचिव मनीष नेबनानी, सोसायटी सदस्य आदित्य सोलंकी , राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक उजागर सिंह ने कहा कि इस किताब का विमोचन रेडियोग्राफर के हाथों से कराना प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद की रेडियोग्राफर समाज के प्रति असीम निष्ठा को दर्शाता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ये किताब विकिरण विद्यार्थियों के लिए नए आयाम साबित करेगी । उपाध्यक्ष मुकेश सामरिया ने बताया कि इस किताब के आने से रेडिएशन ट्रेनीज को बहुत मदद मिलेगी जिससे उनमे स्किल डवलपमेंट होगा और वे मिनिमम एक्सपोज़र के साथ काम करने की टेक्निक सीखेंगे ।इस किताब के लेखक एवम प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से विकिरण विधार्थीओ के गिरते परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित थे इसकी वजह वो डिप्लोमा विद्यार्थियों पर उनके सीमित सिलेबस के अनुसार पर्याप्त संशाधन का ना होना मानते थे । इस लिहाज से विकिरण में डिप्लोमा विद्यार्थियों के समस्त सिलेबस को सरल एवम सिंपल शब्दो एवम पिछले कई वर्षों के प्रश्नों एवम उनके उत्तरों का समावेश करते हुए रात दिन मेहनत करके इस किताब को तैयार किया है । कार्यक्रम के अंत मे सोसायटी के समस्त सदस्यो ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.