भीगते मानसून में एक हजार पौधे रोपे

( 13374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 18 10:07

पौधा हमारे धर्म व परंपराओ का आईना है-डॉ. अग्रवाल

भीगते मानसून में एक हजार पौधे रोपे पौधा धर्म, संस्कृति व अपने रीति रिवाज का आईना है। हर आयोजन की अभिव्यक्ति वृक्ष के विविध रूपो के माध्यम से इस देवतुल्य उपमा भी प्रदान की जाती है। इसीलिए परिवार में खुशहाली के प्रतीक के रूप में एक पौधा एक घर लगाने के संस्कार भी नवपीढी में रोपित किए जाने चाहिए। ये विचार है इण्डियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आर.के.अग्रवाल के। वह शनिवार को उम्मेदपुरा के समीप जगपुरा झालावाड रोड स्थित सुधा मेडिकल कॉलेज एण्ड जनरल हॉस्पिटल परिसर में आयोजित सघन पौधारोपण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के सचिव व आयोजन समिति के संयोजक भुवनेश गुप्ता के अनुसार शनिवार को कुल एक हजार पौधो रोपने का एक अभूतपूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के एक घर-एक पौध अभियान की श्रृंखला में यह तीसरा आयोजन था। इण्डियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसाइटी, लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के पूर्व अध्यक्ष ए.के.गुप्ता ने अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुधा अग्रवाल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता नरेन्द्र मोहन गुप्ता व लॉयन्स क्लब के जोन चेयरमैन हितेश खण्डेलवाल थे।
क्लब की अध्यक्ष लायन मंजू गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम के दौरान रही रिमझिम बूंदाबादी से पौधारोपण में सभी संस्थाओ के सदस्यो ने अतिउत्साहित होकर शामिल हुए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ए.क.े गुप्ता ने बताया कि ’एक वृक्ष ताउम्र अपने विविध स्त्रोतो के माध्यम से लगभग १५ से २० लाख रूप्ऐ की राशि के बराबर का लाभ मानव को अपने जीवनकाल तक दे जाते है, इसलिए वृक्ष के जीवन को गाय के जीवन के समकक्ष व अनमोल माना गया है।
कॉलेज परिसर में चहुंओर हरियाली से आच्छादित करने के लिए दोसौ-दोसौ पौधो की पांच विभिन्न कतारो के किनारे पौधे रोपित हुए। समारोह के बाद सभी संस्थाओ के पदाधिकारी, स्टाफकर्मी, निर्माण कार्य से जुडे ठेकेदार व कारीगरो को एक घर-एक पौध अभियान के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के पश्चात् सुधा जनरल अस्पताल की डॉ. सुधा अग्रवाल ने सभी को एक-एक पौधा वितरित किया और घर-घर रोपित कर उसे संरक्षित व सुरक्षित रख बडा करने की शपथ दिलाई। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की वर्तमान महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, पूर्व महिला अध्यक्ष पुष्पांजलि विजय व वर्तमान जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने समाज में पौधारोपण के महत्व को समझाकर दस जगह लगातार आयोजन करने की बात कही। लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के सदस्य लायन मुकेश शर्मा ने इससे पूर्व सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता पी.सी. उपाध्याय ने पौधे वहां मौजूद कारीगर व उनकी लेबर को सौंपे।
इन क्लब महिलाओ की रही प्रमुख भागीदारी
लायन निधि गुप्ता, लायन नमिता गुप्ता, लायन पुष्पांजलि विजय, लायन रेणु गुप्ता, लायन रश्मि राठौर, लायन मंजू गुप्ता, लायन अमिता भार्गव, लायन कविता परिहार, लायन निर्मला गुप्ता, विजयलक्ष्मी विजयवर्गीय।
डॉक्टर ने भी निभाया धर्म
आयोजन में डॉक्टर्स भी पीछे नही रहे। कार्डियक सर्जन डॉ. पलकेश अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अल्ताफ चौधरी, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. उपेन्द्र नंदवाना व डॉ. अरूण ने एक-एक पौधा लगाकर उसे बडा करने की जिम्मेदारी ली। नर्सिंगकर्मी मनदीप कौर, जीवराज भाटी, जितेन्द्र प्रसाद भास्कर, हेमन्त, गौतम मीणा, सत्यनारायण, बी.एल. पाटौदी, सुरेश सिंह, मुकेश ने भी पौधारोपण में भरपूर सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.