पेशावर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला

( 4103 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 18 07:07

पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार रात एक चुनावी बैठक में हुए संदिग्ध आत्मघाती विस्फोट में अवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम 21लोग की मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक चुनावी सभा के दौरान आत्मघाती विस्फोट में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और करीब 75 लोग घायल होने की खबर है। यह विस्फोट आधी रात से ठीक पहले हुआ जब बिलौर एएनपी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भीड़भाड़ वाले याकातूत इलाके में पार्टी की एक बैठक के लिए एकत्रित हुए थे।बिल्लौर के मंच पर पहुंचने पर वहां पटाखे चलाए जा रहे थे कि तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। डॉन अखबार के मुताबिक, विस्फोट में बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी तक किसी ने भी इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी सुरक्षा देने की मांग की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.