गृहमंत्री ने सरस डेयरी मे किया वृक्षारोपण

( 16843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 18 07:07

गृहमंत्री ने सरस डेयरी मे किया वृक्षारोपण गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर मे सघन वृक्षारोपण किया गया। गृहमंत्री ने संघ प्रबंधन को इस अभियान के तहत संघ परिसर के चारो ओर एवं परिसर के भीतर 500 पौधे लगाने एवं उनकी नियमित देखभाल एवं समुचित पोषण करने के निर्देश दिये।

संघ की अध्यक्ष डाॅ. गीता पटेल ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत संघ परिसर मे अर्जुन, भास्कर, नीम, गुलमोहर, कनेर, शीशम, पारस पीपल एवं विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया।

इस अवसर पर नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, उदयपुर पर्यटन विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर, उदयपुर जिला सहकार संघ के अध्यक्ष डायालाल लबाना, शांतिलाल शर्मा, राजेश चित्तौड़ा, उमेश जोशी, रमेश जोशी, शंकर पालीवाल, श्रीमती चंदा जैन, सहकारी विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार पी.पी.माण्डोत, उप रजिस्ट्रार राजकुमार खांडिया, नानालाल चावला, उदयपुर सेन्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक के प्रबंध संचालक डाॅ. अश्विनी वशिष्ठ, उदयपुर सहकारी थाॅक भंडार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट, नाहर सिंह, दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग एवं संघ के अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.