तालिबान का हमला, 40 सैनिक मारे गए

( 7547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में देश के सुरक्षाबलों पर हुए तालिबान के हमलों में 40 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, विद्रोहियों के खिलाफ हवाई और जमीनी अभियान जारी है।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रादमनीश और अन्य अफगान सुरक्षा सूत्रों ने बताया, कुंदुज प्रांत के दास्त अर्शी जिला में आतंकी ‘‘नाइट विजन गॉगल्स’ का इस्तेमाल करते हुए कई अफगान सैन्य ठिकानों और चौकियों पर हमले कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया, हमे नुकसान पहुंचा है। तालिबान को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया, अब तक 10 से 15 अफगान सैनिक मारे गए हैं और इतनी ही संख्या में घायल हुए हैं। वहीं, एक अफगान सुरक्षा सूत्र ने बताया, 40 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। एक अन्य सूत्र ने 39 सैनिकों के मारे जाने और 10 सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है।प्रवक्ता ने कहा, तालिबान के खिलाफ हवाई और जमीनी अभियान जारी है। ताकहर गवर्नर के प्रवक्ता सुनातुल्ला तिमोर ने बताया, बृहस्पतिवार दोपहर कुंदुज और ताकहर प्रांत के बीच सीमा पर स्थित एक सैन्य ठिकाने पर हुए हमले में 29 सुरक्षा बल मारे गए, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.