लंदन पहुंचे ट्रंप ब्रिटेन की अपनी प्रथम यात्रा पर

( 5983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

लंदन पहुंचे ट्रंप ब्रिटेन की अपनी प्रथम यात्रा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की अपनी प्रथम यात्रा पर बृहस्पतिवार को लंदन पहुंचे। इस दौरान वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति की विवादास्पद नीतियों के खिलाफ ब्रिटेन में व्यापक प्रदर्शन हो सकते हैं।दरअसल, ट्रंप के खिलाफ कई मुस्लिम बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने, अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने और यूरोपीय संघ के इस्पात और एल्मुनियम निर्यातों पर शुल्क लगाने की ट्रंप की नीतियों की ब्रिटेन में आलोचना की जाती रही है। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ब्रसेल्स में नाटो सम्मेलन के बाद एयर फोर्स वन विमान से पूर्वी इंग्लैंड के स्टेनस्टेड हवाई अड्डा पर उतरे। ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले ट्रंप 12वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ब्रेग्जिट से बाहर होने की अपनी रणनीति को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पार्टी के अंदर ही बगावत का सामना कर रही हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप ने कहा था कि यह लोगों पर निर्भर है कि प्रधानमंत्री अपने पद पर बनी रहें या नहीं।दरअसल, उनकी कैबिनेट के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने उनकी ब्रेग्जिट नीति को लेकर कुछ ही घंटों के अंदर इस्तीफा दे दिया था। ट्रंप की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है क्योंकि यह दोनों देशों के बीच करीबी व्यापारिक संबंध का मार्ग प्रशस्त करेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.