पहली बार रथयात्रा की सुरक्षा में इस्रइली ड्रोन गार्ड

( 7842 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

 पहली बार रथयात्रा की सुरक्षा में इस्रइली ड्रोन गार्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में हर साल लाखों लोगों की भीड़ के साथ निकलने वाली प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही इस बार पहली बार इस्रइल निर्मित ड्रोन गार्ड पण्राली का भी उपयोग किया जाएगा।गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बृहस्पतिवार को बताया, यह पण्राली रडार तकनीक और मल्टीपल सेंसर के जरिये कम ऊंचाई पर उड़ने वाली किसी भी वस्तु अथवा ड्रोन का तुरंत पता लगाने में और इसे वापस लौटने के लिए मजबूर करने अथवा मार गिराने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ऐसे आयोजन के दौरान ड्रोन का उपयोग हमले आदि के लिए करने की किसी संभावना से निपटने के लिए यह तकनीक बेहद कारगर है। इसे इस्रइल एयरोस्पेस लिमिटेड ने विकसित किया है। जाडेजा ने बताया, इसके जरिये ड्रोन आदि का पता लगा कर इसे इससे जुड़े मानिटर पर दिखाया जाता है और इसमें लगी जै¨मग पण्राली इसे आगे बढ़ने से रोक देती है।ज्ञातव्य है कि 14 जुलाई को गुजराती कैलेंडर के अषाढ़ माह के दूसरे दिन यानी अषाढ़ी बीज को रथया हर साल निकलती है। 18 हाथियों और 101 झांकियों वाले ट्रक तथा कई भजन मंडली और हजारो साधु संतों वाली यह यात्रा जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकल कर सरसपुर तक जाती है और देर शाम तक वापस लौटती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.