अब भी घाटी में हालात चिंताजनक

( 5140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

द जम्मू। एसएनबीसूबे में राज्यपाल शासन लागू हुए करीब तीन सप्ताह हो चुके हैं परंतु घाटी में हालात अभी चिंताजनक बने हुए हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल शासन लगने के बाद यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि घाटी में जारी आतंकवाद तथा पत्थरबाजी की घटनाओं पर काबू पा लिया जाएगा परंतु न तो आतंकवादी और न ही पत्थरबाज अपनी हिसंक वारदात को अंजाम देने से बाज आए। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा का कहना है कि घाटी के मौजूदा बेहद चिंताजनक हालात के लिए भाजपा और पीडीपी दोनों ही जिम्मेदार हैं। चूंकि सूबे की गठबंधन सरकार में यह दोनों दल सहयोगी थे और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, जिनकी आपसी सहमति से करीब 10 हजार पत्थरबाजों को माफी दी गई। यही पत्थरबाज मुठभेड़ स्थलों पर आतंकियों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते हैं। उस माहौल में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में किसी न किसी नागरिक की मौत हो जाती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.