आरोग्य भारती- श्रीनिवास मूर्ति जी का उदयपुर प्रवास

( 20332 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 11:07

आरोग्य भारती- श्रीनिवास मूर्ति जी का उदयपुर प्रवास उदयपुर| आरोग्य भारती उदयपुर के तत्वावधान में 4 दिवसीय उदयपुर प्रवास पर श्रीनिवास मूर्ति उदयपुर आये। प्रातः भुपालपुरा योग केंद्र के साधको के साथ मधुमेह प्रबन्धन विषय पर बैठक की जिसमे जन्होने बताया की मधुमेह कोई बीमारी नही है यह तो मात्र लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर है इसे आर्डर करके मधुमेह से बचा जा सकता है। आहार, योग एवम् ध्यान अभ्यास का नियमित अभ्यास से मधुमह को दूर किया जा सकता है।
रेशेदार भोजन, सलाद एवम् नियमित रूप से वाकिंग, योग, प्राणायाम की क्रियाएं मधुमेह के निदान में उपयोगी है।
इसके अतिरिक्त कमर दर्द, घुटना, एवम् साइटिका दूर करने हेतु योगिक आसनों का अभ्यास भी कराया गया।
कल दिनांक13 जुलाई 2018 को श्रीनिवास मूर्ति प्रातः रेडक्रास सोसाइटी एवम् विद्या निकेतन स्कूल में अपना उदबोधन देंगें तथा स्वास्थ्य वार्ता प्रस्तुत करेंगे जिसमें मधुमेह , कैंसर , जोड़ों का दर्द , ब्लड प्रेशर ,जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज एवं निदान हेतु दिनचर्या में लाए जाने वाले सुधार पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
आपका प्रवास राजसमन्द भी रहेगा जहाँ वे आरोग्य भारती की जिला समिति की बैठक लेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.