मॉनिटर लिजार्ड को रेस्क्यू किया

( 5914 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

जहरीला नहीं होता है गोयरा - राठौड

मॉनिटर लिजार्ड को रेस्क्यू किया बांसवाडा| शहर के कालिका माता क्षेत्र में गुरुवार को एक मॉनिटर लिजार्ड (गोयरा) को रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त कर दिया गया।
हरिओम ग्रुप संयोजक मांगीलाल तेली ने बताया कि गुरुवार सुबह कालिका माता में स्थित मूक बधिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद देवडा से फोन पर प्राप्त सूचना पर वन विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी सज्जन सिह राठौड से संफ कर बुलाया गया। सूचना पर राठौड तत्काल प्रभाव से विद्यालय पहुंचे और यहां से एक फीमेल मॉनिटर लिजार्ड को पकड कर श्यामपुरा वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड दिया गया।
इस दौरान सज्जन सिह राठौड ने बताया कि यह गोयरा विषैला नहीं होता है किसी भी प्रकार का जहर नहीं फूकता है। इस प्रजाति का को* भी जानवर जहरीला नहीं होता है किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाता है आमजन में यह भ्रांति फैली हु* है कि इसके काटने से मनुष्य की तत्काल मृत्यु हो जाती है। इसी प्रकार जनमानस में यह भी भ्रम है कि जिस स्थान पर यह जीव पाए जाते हैं वहां आकाशीय बिजली गिरती है, परंतु यह भी एक मिथ्या तथ्य है। उन्होंने लोगों से इस प्रकार के जीवों को देखे जाने पर किसी प्रकार से उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.