राउमावि कड़िया में भामाशाहों द्वारा निर्मित कक्षों का शुभारंभ

( 3888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

राउमावि कड़िया में भामाशाहों द्वारा निर्मित कक्षों का शुभारंभ उदयपुर| जिले की बड़गांव तहसील के कड़िया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय भामाशाहों द्वारा बनवाए चार कक्षा-कक्षों एवं बरामदे में करवाए फर्शी कार्य का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में विद्यालय की दिव्यांग बालिका मुन्नी सुथार के हाथों करवाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्निग्धा भणात ने बताया कि इस मौके पर स्थानीय सरपंच वेणीराम गमेती, उपसरपंच महेन्द्रसिंह आशिया, भामाशाह, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य नागरिक मौजूद थे। श्रीमती भणात ने बताया कि क्षेत्र के केशूलाल मेहता, भंवरलाल मेहता, राजेश मादरेचा, गुरालाल, अशोक, अंबालाल आदि भामाशाहों ने यह विकास कार्य करवाए है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता घनश्याम पालीवाल ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.