मरीज को जेएसवाई योजना व ममता कार्ड का नहीं मिल सकेगा लाभ

( 8077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 15:07

जोधपुर| चिकित्सा विभाग हमेशा मरीजों को बेहतर सुविधा देने का दावा करता है, लेकिन हकीकत इसके उलट ही है। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार देर रात को मंडोर सेटेलाइट अस्पताल में देखने को मिला। यहां एक प्रसूता व उसके नवजात को आॅब्जर्वेशन में पूरी रात रखा, लेकिन भर्ती नहीं किया। सुबह नई पर्ची काट कर ओपीडी समय में पर्ची पर दवा आदि लिखकर घर भेज दिया। ऐसे में महिला को अब न तो जेएसवाई योजना में लाभ मिलेगा और न ही ममता कार्ड का। कारण कि इसके लिए भर्ती होना अनिवार्य है। नियम के अनुसार अस्पताल को गर्भवती को भर्ती करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.