स्थगन याचिका पर सुनवाई आज शिल्पी की सजा

( 2466 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 15:07

जोधपुर| आसाराम के नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दी गई शिल्पी उर्फ संचिता की ओर सजा स्थगन याचिका पेश की गई है। इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम के साथ सह अभियुक्त शिल्पी को गत 25 अप्रैल को एससी-एसटी कोर्ट ने 20 साल की सजा से दंडित किया था। शिल्पी की ओर निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में अपील दायर कर चुनौती दे रखी है, अब सजा स्थगन के लिए याचिका दायर की है। याचिका में सजा स्थगित कर जमानत पर रिहा करने का आग्रह किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.