ट्रेन में मिला कीमती कैमरा व जरूरी कागजात

( 5034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 15:07

जैसलमेर | जोधपुर से जैसलमेर आने वाली ट्रेन में एक यात्री अपना कैमरा व जरूरी कागजात भूल गया था। खड़ी ट्रेन की गश्त के दौरान जीआरपी के कांस्टेबल मनोहरसिंह को कैमरा व बैग अपने कब्जे में लेकर चौकी इंचार्ज रामलाल गोदारा को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद जीआरपी ने शहर की विभिन्न होटलों में पर्यटकों द्वारा ट्रेन में सामान भूल जाने की सूचना दी। जिसके बाद तमिलनाडु के रामनाथपुरम की अबिनया जनानी ने जीआरपी चौकी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की। वह ट्रेन में अपना कैमरा, एटीएम, चश्मा, चाबियां, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, कैमरे का चार्जर भूल गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.