टूटी पाइप लाइन घरों में आ रहा है दूषित पानी

( 2943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 14:07

बाड़मेर | शहर की रॉय कॉलोनी में नाला निर्माण के चलते पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। करीब एक दर्जन घरों में बदबूदार पानी सप्लाई होने की शिकायत के बाद जलदाय विभाग लाइन दुरुस्त करने में जुटा है। हालांकि अभी तक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की जगह चिन्हित नहीं हो पाई है। कॉलोनी के बाशिंदों ने बताया कि बीते चार-पांच दिनों से नलों में दूषित पानी आ रहा है। शहर की रॉय कॉलोनी में पुराने बिजलीघर से पांच बत्ती चौराहे तक आबादी क्षेत्र के घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। तनसिंह सर्किल से कलेक्टर आवास तक निर्माणाधीन मुख्य नाले का काम चल रहा है। इस दौरान लाइन क्रॉसिंग के दौरान पानी की पाइप लाइन तोड़ दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.