राशन की दुकानों का नियमित हो निरीक्षण :राज्यमंत्री देवनानी

( 3079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 13:07

अजमेर | शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में उज्ज्वला योजना के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए पूर्व में प्राप्त समस्त आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त उचित मूल्यों की दुकानों का नियमित निरीक्षण आवश्यक है। गेंहू एवं शक्कर के स्टॉक का मिलान किया जाए।जिला रसद अधिकारी संजय माथुर ने अवगत कराया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 हजार 800 परिवारों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया है। देवनानी ने निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं एमबीसी के समस्त पात्र परिवारों को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जाए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.