लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति

( 8339 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 12:07

लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति नयी दिल्ली । ब्रिटिश वकील एवं बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के सलाहकार लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को बुधवार रात यहां हवाई अड्डे पर वैध वीजा नहीं होने के कारण देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लॉर्ड कार्लाइल 11 जुलाई की रात नयी दिल्ली आये थे और उन्होंने उपयुक्त वीजा नहीं लिया था और उनके द्वारा बताये गये भारत आने के कारणों की भी वीजा आवेदन के साथ असंगति दिखायी दी। इसी आधार पर उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी।

लाॅर्ड कार्लाइल का गुरुवार को राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.