ग्रास कोर्ट किंग फेडरर को केविन ने किया बाहर

( 10328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 12:07

लंदन । दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए आठ बार के चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। एंडरसन ने फेडरर को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 2-6, 6-7, 7-5, 6-4, 13-11 से हर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। आठवीं सीड एंडरसन ने यह मुकाबला चार घंटे 13 मिनट में जीता और फेडरर का नौंवीं बार यह खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। एंडरसन की फेडरर के खिलाफ पांच मुक़ाबलों में यह पहली जीत है।मुकाबला इतना जबरदस्त था कि दर्शकों की सांसे थमी रहीं। जब भी लगता था कि फेडरर मैच समाप्त करने जा रहे तभी एंडरसन एक बेहतरीन सर्विस डाल देते या फिर अविश्वसनीय शॉट लगा देते। फेडरर ने पहला सेट 6-2 से जीता और दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीतकर मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। लेकिन आठवीं सीड एंडरसन आसानी से मुकाबला देने के मूड में नहीं थे। एंडरसन ने अगले दो सेट 7-5, 6-4 से जीत लिए। निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने उच्च स्तर की टेनिस का प्रदर्शन किया। 6-6, 7-7, 8-8, 9-9, 10-10, 11-11 की बराबरी हो चुकी थी और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। मैच चार घंटे पार कर चुका था।पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए जापान के केई निशिकोरी को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर आठवीं बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.