विमान पण्राली के लिए जल्द बनें नियम

( 5013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 12:07

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि नियंतण्र स्तर पर बेहतर गतिविधियों के अनुरूप मानव रहित विमान पण्राली (यूएएस) के असैन्य और वाणज्यिक परिचालन के लिए नियामकीय मसौदे को जल्द पेश करने की जरूरत है।उन्होंने यूएएस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया और सुझाव दिया कि उन्हें कर अवकाश दिया जा सकता है। कांत ने कहा, ‘‘प्राथमिक रूप से यूएएस से कृषि, मत्स्यन, वन एवं सिंचाई क्षेत्रों को लाभ होगा। इन क्षेत्रों के लाभ के लिये स्टार्टअप द्वारा यूएएस सेवाओं को निश्चित रूप से प्रोत्साहन, लाभ एवं कर अवकाश के जरिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’वह यूएएस के लिए ‘‘मेक इन इंडिया’ तथा यूएएस उद्योग को प्रोत्साहित करने के विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि यूएएस उद्योग में भारत को तेजी से आधुनिक रूप देने और विभिन्न क्षेत्रों की वृद्धि को गति देने की क्षमता है। यूएएस सेवाओं के लिये नियमन रूपरेखा पेश किए जाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया, ‘‘नियंतण्र स्तर पर बेहतर गतिविधियों के अनुरूप मानव रहित विमान पण्राली के असैन्य और वाणज्यिक परिचालन के लिए नियामकीय मसौदे को जल्दी लाने की जरूरत है।’कांत ने देश में उद्योग को गति देने के लिए कुछ सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि देश में सशस्त्र बल यूएएस के लिए सबसे बड़ा उपभोक्ता हो सकते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.