५३ दिव्यांगों को सहायक उपकरण

( 9339 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 16:07

५३ दिव्यांगों को सहायक उपकरण उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान एंव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता, विभाग बांसवाडा के सयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर छात्रावास बांसवाडा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला जज नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. थावरचंद मईडा, मार्ग्रेट पटेल व हेमांगी निनामा थी। अध्यक्षता उप निदेशक दिलीप रोकडया ने की। परिवीक्षा अधिकारी योगेश्वर पण्ड्या ने बताया कि शिविर में १२५ दिव्यांगजन का पंजीयन हुआ। जिनमें से ५३ जरूरतमंद विशेष योग्यजन को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। बारह विशेष योग्यजन को मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए। संस्थान साधक हरिप्रसाद लढ्ा ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.