‘आयुष्मान भारत’ बना एक ‘‘जुमला’: कांग्रेस

( 3791 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 13:07

कांग्रेस ने 10 करोड़ परिवारों को स्वास्य बीमा मुहैया कराने के मकसद से शुरू की जाने वाली ‘‘आयुष्मान भारत’ योजना के लिए धन का पर्याप्त आवंटन नहीं होने का दावा किया है और नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया है कि क्या यह ‘‘एक और ‘‘जुमला’ बन चुका है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अर्थशास्त्री के हवाले से प्रकाशित खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ क्या ‘‘ मोदीकेयर- आयुष्मान भारत’ एक और जुमला बन गया है ? एक जाने-माने अर्थशास्त्री ऐसा सोचते हैं। इसका कारण प्रतिव्यक्ति 20 रपए का बजट आवंटन है।’उन्होंने दावा किया, ‘‘यहां तक कि भाजपा शासित राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी आयुष्मान भारत को लागू करने से इनकार कर दिया है।’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा के ‘‘नफे और नुकसान के खेल ’ ने एक अच्छे विचार को नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 के बजट में सरकार ने ‘‘आयुष्मान भारत’ योजना की घोषणा की थी, जिसका मकसद देश के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्य बीमा मुहैया कराना है। 2015 से अब तक हो चुके हैं 246 जवान शहीद : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत पर दुख जताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आए दिन जवान शहीद हो रहे हैं और ‘‘56 इंच की सरकार’ भाषण दे रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.