विशेष योग्यजन अंग उपकरण सहायता शिविर सम्पन्न

( 10673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 11:07

53 विशेष योग्यजनों को मिले अंग उपकरण

बांसवाड़ा | जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में जिला प्रशासन व नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशेष योग्यजनों को अंग उपकरण सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला जज नारायण सिंह जी, विशिष्ट अतिथि अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. थावरचन्द मईड़ा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मार्ग्रेट पटेेल व हेमांगी निनामा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दिलीप रोकड़िया ने की। शिविर के प्रभारी नारायण सेवा संस्थान के हरी प्रसाद लड्डा व उनके सहयोगी मुकेश त्रिपाठी एवं लोगर पटेल ने शिविर व्यवस्था में सहयोग किया।
परीवीक्षा अधिकारी योगेश्वर पंडया ने बताया कि शिविर के तहत 125 विशेष योग्यजनों का पंजीयन कर 53 विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, इत्यादि उपकरण सहायता उपलब्ध करवायी गयी एवं 12 विशेष योग्यजनों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्र तैयार करवाये गये। शिविर में विभाग के राजेन्द्र अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश जोशी, प्रमोद जोशी, एवं मनोहर जैन आदि ने सहयोग किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.