पौधरोपण के साथ हुआ जल मंदिर का लोकार्पण

( 7397 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 21:07

भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह

पौधरोपण के साथ हुआ जल मंदिर का लोकार्पण बाडमेर। भारत विकास परिषद, बाडमेर की प्रेरणा से स्व. श्रीमती देवी धर्मपत्नी स्व.बगतावरमल सिंघवी की पुण्य स्मति में राजकीय चिकित्सालय में निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण मंगलवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई के सानिध्य में हुआ। तत्पश्चात अस्पताल परिसर में सघन पौधरोपण किया गया।
भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस एवं जल मंदिर लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई ने कहा कि भारत विकास परिषद के माध्यम से जो सेवा व संस्कार का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। सभी के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना निश्चित रूप से अच्छा कार्य है। उन्होंने भामाशाह पारसमल, सम्पतराज आदि का आभार जताया। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसुरिया ने भारत विकास परिषद की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों की अधिकाधिक सेवा हो इसके लिए परिषद को परिसर में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें परिषद के कार्मिक जरूरतमंदों की सेवा कर सकें। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता ने आभार जताया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई, परिषद के शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, रीजनल सचिव संस्कार ताराचंद जाटोल, प्रांतीय अध्यक्ष राम कुमार जोशी, जसवंत गौड, सम्पत जैन, पुरूषोतम खत्री आदि ने पौधरोपण किया। इस दौरान पारसमल, मांगीलाल, जितेन्द्र, हितेश, विकास, आकाश सिंघवी आदि कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.