दो उपग्रह छोड़े चीन ने पाक के लिए

( 3756 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 15:07

चीन ने पाकिस्तान के लिए सोमवार को दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। तकरीबन 19 साल के दौरान ‘‘लॉन्ग मार्च -2 सी’ रॉकेट का यह पहला अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक प्रक्षेपण है। उपग्रह पीआरएसएस -1 और पाकटीईएस -1 ए को पश्चिमोत्तर चीन में जिउकान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से पूर्वाह्न 11:56 बजे प्रक्षेपित किया गया।पीआरएसएस -1 पाकिस्तान को बेचा गया चीन का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और किसी विदेशी खरीदार के लिए चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) द्वारा विकसित 17 वां उपग्रह है। पाकिस्तान द्वारा विकसित वैज्ञानिक प्रयोग उपग्रह पाकटीईएस -1 ए को उसी रॉकेट से उसकी कक्षा में भेजा गया। समाचार एजेंसी ‘‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2011 में संचार उपग्रह पाकसैट -1 आर के प्रक्षेपण के बाद से चीन एवं पाकिस्तान के बीच एक और अंतरिक्ष सहयोग हुआ है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.