चेयरमैन पद से हटाए जाने पर साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज

( 4717 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 14:07

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के खिलाफ दाखिल साइरस मिस्त्री की याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। एनसीएलटी के इस फैसले पर टाटा संस ने खुशी जताई है जबकि मिस्त्री से फैसले को चुनौती देने की बात कही है।बीएसवी प्रकाश कुमार और वी. नालासेनापति की अध्यक्षता वाली एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने कहा मिस्त्री को इसलिये हटाया गया क्योंकि टाटा संस के निदेशक मंडल और उसके अधिकतर सदस्यों का विास उन पर (मिस्त्री) से उठ गया था। न्यायाधिकरण ने कहा कि उसने मिस्त्री की उन दलीलों को स्वीकार नहीं किया, जिसमें कहा गया था कि उनका निष्कासन निदेशक मंडल द्वारा गड़बड़ी करके किया गया है।एनसीएलटी के इस फैसले पर टाटा संस ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज करने का आदेश समूह के रुख की पुष्टि करता है और उसकी कंपनियों ने हमेशा निष्पक्ष तरीके से और शेयरधारकों के बेहतर हित में काम किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.