भारत-कोरिया देंगे दुनिया को बेहतरीन प्रोडक्ट : मोदी

( 16006 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 14:07

 भारत-कोरिया देंगे दुनिया को बेहतरीन प्रोडक्ट   : मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का कौशल और कोरिया की तकनीक मिलकर दुनिया को वेहतर प्रोडक्ट मुहैया कराएंगे। प्रधानमंत्री यह बात सोमवार को इलेक्ट्रानिक उत्पादों का निर्माण करने वाली कंपनी सैमसंग के नोएडा संयंत्र में नई इकाई का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत मे मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने में आज का यह दिन बहुत बड़ा है। पांच हजार करोड़ का निवेश न केवल भारत के रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा बल्कि एक नया आयाम लिखेगा।उन्होंने कहा कि भारत में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां सैमसंग का उत्पाद इस्तेमाल न होता हो। उन्होंने कहा कि मोबाइल ने भारतीयों के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सस्ते डेटा और सस्ते मोबाइल की वजह से डिजिटल ट्रांजेक्शन निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भीम एप से 41 करोड़ का लेनदेन हुआ है। इतना ही नहीं रु पे कार्ड और भीम ऐप को लेकर दुनिया में उत्सुकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन निर्माण की बात करें तो भारत दुनिया में दूसरे नम्बर पर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.